देश की खबरें | पूर्वोत्तर दिल्ली में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति की उनके घर पर गला रेतकर हत्या कर दी गयी।
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपत्ति की उनके घर पर गला रेतकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय र्तिकी ने बताया कि राधेश्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीना (68) सोमवार को सुबह मृत पाये गये और उनके घर में चीजें बिखरी पड़ी थीं।
पुलिस ने बताया कि दोनों अपने मकान के भूतल पर रहते थे और उनका बेटा रवि रतन अपनी पत्नी एवं छह साल के बेटे के साथ उसके पहले तल पर रहता था।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राधेश्याम करोल बाग स्थित दिल्ली सरकार के एक विद्यालय से उपप्राचार्य के पद से सेवानिवृत हुए थे और यह परिवार इस मकान में 38 सालों से रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि घर से कुछ गहने एवं साढ़े चार लाख रुपये नकद गायब हैं।
तिर्की ने बताया कि राधेश्याम ने अपने मकान के पिछले हिस्से को बेचने के लिए पांच लाख रुपये का ब्याना लिया था।
पुलिस के अनुसार, रतन रविवार रात साढ़े दस बजे अपने माता-पिता से मिला था। पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)