देश की खबरें | अमलान बोरगोहेन को बेल्जियम में मिली दोहरी सफलता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत के शीर्ष धावक अमलान बोरगोहेन ने बेल्जियम के मेर्कसेम में फ्लैंडर्स कप एथलेटिक्स मीट में 100 और 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

नयी दिल्ली, चार जून भारत के शीर्ष धावक अमलान बोरगोहेन ने बेल्जियम के मेर्कसेम में फ्लैंडर्स कप एथलेटिक्स मीट में 100 और 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

बोरगोहेन ने 100 मीटर की दौड को 10.70 सेकंड में पूरा किया। उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड हालांकि 10.25 सेकंड है। इस स्पर्धा में जमैका के औब्रे एलन (10.80 सेकंड) और बेल्जियम के विक्टर हॉफमैन्स (11.01 सेकंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

इस 25 साल के धावक ने 200 मीटर की दौड़ को पूरा करने के लिए 20.96 सेकंड का समय लिया। वह इसमें हॉफमैन (21.42 सेकंड) और जमैका के सैमुअल रोवे (21.88 सेकंड) को पछाड़ने में सफल रहे।

बोरगोहेन का 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड 20.52 सेकंड का है।

विश्व एथलेटिक्स कैलेंडर में श्रेणी एफ के इस प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय एंटवर्प एथलेटिक्स गाला भी कहा जाता है।

इस बीच अमेरिका के पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में भारत की संजीवनी जाधव ने 32 मिनट 46.88 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता।

दूसरी ओर पोलैंड के चोरजो में ओरलेन जानूस कुसोकिंस्की मेमोरियल में भारतीय धाविका ज्योति याराजी 100 मीटर बाधा दौड़ में 13.03 सेकंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रही।

इस 23 साल की खिलाड़ी का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 12.82 सेकंड है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\