अमिताभ बच्चन ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को किया याद, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के सिनेमा के लिए 'जुनून' को याद करते हुए रविवार को कहा कि कोई भी कलाकार किसी गीत के बोल के अनुसार उतने अच्छे से होंठ नहीं हिला सकता जैसे उनका दोस्त किया करता था. कपूर का दो साल तक ल्यूकेमिया बीमारी से जूझने के बाद 67 वर्ष की उम्र में 30 अप्रैल को निधन हो गया था.

अमिताभ बच्चन और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Photo Credits: Twitter/File Photo)

मुंबई, 14 जून: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के सिनेमा के लिए 'जुनून' को याद करते हुए रविवार को कहा कि कोई भी कलाकार किसी गीत के बोल के अनुसार उतने अच्छे से होंठ नहीं हिला सकता जैसे उनका दोस्त किया करता था. कपूर का दो साल तक ल्यूकेमिया बीमारी से जूझने के बाद 67 वर्ष की उम्र में 30 अप्रैल को निधन हो गया था.

बच्चन (77) ने ट्वीट किया, "कोई भी इतने अच्छे तरह से किसी गीत के बोल के अनुसार अपने होंठ नहीं हिला सकता जैसे ऋषि कपूर किया करते थे...उनके हाव-भाव में जुनून को देखिए. इस उम्र में भी ऐसा जुनून अद्भुत है."

यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर गमगीन हुए अमिताभ बच्चन ने फोटोज शेयर करके पूछा ऐसा सवाल, लोग भी हुए भावुक

उन्होंने ट्वीट के साथ कपूर की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ गाना गाते और नाचते दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन और कपूर ने 'कभी-कभी', 'अमर अकबर एंथनी', 'नसीब', 'कुली', 'अजूबा' और '102 नॉट आउट' समेत कई फिल्मों में एक साथ काम किया.

Share Now

\