अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के आवास जाकर उनसे बातचीत की
विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आधिकारिक दौरे पर यहां आए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के आवास जाकर नाश्ता किया और उनके साथ बातचीत की.
बेंगलुरु, 24 मार्च : विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आधिकारिक दौरे पर यहां आए केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) के आवास जाकर नाश्ता किया और उनके साथ बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है और पार्टी इन चुनावों के लिए अपने उम्मीदवार तय करने की प्रक्रिया में है. येदियुरप्पा (80) पार्टी के निर्णय लेने के शीर्ष निकाय संसदीय बोर्ड के सदस्य भी हैं. वह हाल में ‘विजय संकल्प यात्रा’ के तहत राज्य भर के दौरे पर थे.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, पार्टी की कर्नाटक के प्रभारी महासचिव अरुण सिंह और येदियुरप्पा के छोटे बेटे एवं पार्टी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र भी नाश्ते पर हुई इस बैठक में उपस्थित थे. आवास पहुंचने पर जब येदियुरप्पा शाह के स्वागत के लिए उनके पास पहुंचे तो शाह ने पहले विजयेंद्र से फूलों का गुलदस्ता लिया. इसके बाद उन्होंने विजयेंद्र की पीठ थपथपाई और येदियुरप्पा का अभिवादन स्वीकार किया. ऐसा माना जा रहा है कि यह पार्टी में विजयेंद्र के योगदान को शाह द्वारा सराहे जाने का संकेत है और विजयेंद्र के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना है. यह भी पढ़ें : हंगामे और शोर शराबे के बीच ‘शेर ओ शायरी’ से राज्यसभा का माहौल बना खुशनुमा
पहले ऐसी खबरें थीं कि येदियुरप्पा उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले विजयेंद्र को 2019 में उनके मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पार्टी में कोई ‘‘प्रमुख पद’’ नहीं दिए जाने और विधान पार्षद बनाने के बाद कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने से नाराज थे. येदियुरप्पा ने अपने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करते हुए यह भी कहा था कि वह अपनी शिकारीपुरा विधानसभा सीट खाली कर देंगे और अगर आलाकमान सहमत होता है तो वहां से विजयेंद्र चुनाव लड़ेंगे. विजयेंद्र के बड़े भाई बी वाई राघवेंद्र शिवमोगा से भाजपा के सांसद हैं.