Amit Shah: अमित शाह बुधवार को सीआरसीएस के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को यहां राष्ट्रीय राजधानी में 'सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार' (सीआरसीएस) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे।
नयी दिल्ली, 16 जनवरी: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को यहां राष्ट्रीय राजधानी में 'सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार' (सीआरसीएस) के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे. सीआरसीएस कार्यालय एक वैधानिक निकाय है जो बहु-राज्य सहकारी समितियों (एमएससीएस) के पंजीकरण और अन्य प्रक्रियाओं के लिए जिम्मेदार है. सीआरसीएस का कार्यालय एमएससीएस के प्रबंधन, पंजीकरण, वार्षिक फाइलिंग और अन्य नियामक प्रक्रियाओं की देखभाल करता है.
सहकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि नई इमारत केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय के सुचारू संचालन में मदद करेगी.
बुधवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में सहकारिता सचिव, एनबीसीसी के प्रबंध निदेशक और देश भर से बहु-राज्य सहकारी संघों, बहु-राज्य सहकारी समितियों और बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
देश में कुल 1,625 एमएससीएस पंजीकृत हैं और उनके साथ करोड़ों सदस्य जुड़े हुए हैं. सहकारिता मंत्रालय का गठन होने के बाद से सरकार ने सीआरसीएस कार्यालय को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इनमें बहु-राज्य सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2002 एवं नियमों में संशोधन, केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय के 'डिजिटल पोर्टल' का शुभारंभ, एमएससीएस के पारदर्शी चुनाव के लिए 'सहकारी चुनाव प्राधिकरण' का गठन शामिल है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)