जरुरी जानकारी | विदेशों में गिरावट के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में भी भाव टूटे

नयी दिल्ली, 11 जून दूसरे तेलों के साथ सरसों तेल की मिलावट पर रोक के बाद बाजार में अन्य खाद्य तेलों की मांग कमजोर पड़ने से विदेशों में सोयाबीन डीगम और कच्चा पामतेल (सीपीओ) की कीमतों में गिरावट का रुख रहा। इससे स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव हानि दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों का कहना है कि आठ जून से किसी भी साधारण तेल की सरसों में मिलावट पर रोक लगा दी गई है। इससे सोयाबीन डीगम और कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) की मांग कमजोर हुई है जिससे पूरे कारोबार में नरमी का रुख कायम हो गया। इससे मलेशिया एक्सचेंज में कल रात से शुक्रवार को करीब पांच प्रतिशत जबकि शिकागो एक्सचेंज में लगभग छह प्रतिशत तक गिरावट आ गई।

मांग कमजोर पड़ने से सरसों दाना और सरसों तेल दादरी क्रमश: 150 रुपये और 500 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 7,100-7,150 रुपये और 14,000 रुपये क्विन्टल पर बंद हुए। जबकि सरसों पक्की और कच्ची घानी के भाव 75-75 रुपये की हानि दर्शाते क्रमश: 2,255-2,305 रुपये और 2,355-2,455 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए। वहीं तेल सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 500 रुपये, 500 रुपये और 650 रुपये की हानि के साथ बंद हुए। सोयाबीन दाना और लूज के भाव में भी 100-100 रुपये क्विन्टल की गिरावट रही।

उन्होंने कहा कि बिनौला मिल डिलीवरी का भाव 400 रुपये टूटकर 13,300 रुपये पर बंद हुआ। मूंगफली दाना, मूंगफली तेल गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमतों में क्रमश: 100 रुपये, 350 रुपये और 50 रुपये की गिरावट देखी गई। सीपीओ, पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल की कीमत में क्रमश: 250 रुपये, 350 रुपये और 550 रुपये क्विन्टल की गिरावट रही।

बाकी अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,100 - 7,150 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,770 - 5,915 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,250 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,285 - 2,315 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,255 -2,305 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,355 - 2,455 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,250 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,800 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,000 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,300 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,600 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,400 - 7,450, सोयाबीन लूज 7,350 - 7,400 रुपये

मक्का खल 3,800 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)