
बेंगलुरु, नौ फरवरी अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका यहां एयरो इंडिया शो के दौरान एफ-16, एफ-35, केसी-135 स्ट्रेटोटैंकर और बी-1 बमवर्षक समेत अपने रक्षा उपकरणों और प्रौद्योगिकी से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार है।
बेंगलुरू में 10 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस द्विवार्षिक आयोजन के लिए मंच तैयार होने के बीच अमेरिका ने रविवार को कहा कि उसे पंद्रहवीं बार इसमें भाग लेने पर गर्व है।
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने यहां जारी एक बयान में कहा, “अमेरिका उन्नत विमानों की एक श्रृंखला का प्रदर्शन करेगा, जो अमेरिका और भारत के बीच मजबूत व बढ़ती रक्षा तथा एयरोस्पेस साझेदारी को मजबूत करेगा..।”
बयान में कहा गया कि दोनों देश विविध व्यापार और रणनीतिक निवेश संबंधों के माध्यम से क्षेत्रीय सुरक्षा, स्थिरता, आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता साझा करता है।
बयान के अनुसार, दो दर्जन से अधिक अमेरिकी प्रदर्शक भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर काम करेंगे, नए व्यावसायिक अवसरों की तलाश करेंगे और विमानन एवं रक्षा क्षेत्र में अभिनव समाधानों का प्रदर्शन करेंगे।
ये कंपनियां मानव रहित हवाई प्रणाली (यूएएस), लड़ाकू विमान, उन्नत एवियोनिक्स और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रगति का प्रदर्शन करेंगी।
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने कहा कि इसमें एफ-16, एफ-35, केसी-135 स्ट्रेटोटैंकर और बी-1 बमवर्षक सहित अमेरिकी निर्मित रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)