जरुरी जानकारी | अमेरिका ने आव्रजन नीतियां ठीक से लागू नहीं कीं : जेपी मॉर्गन चेस सीईओ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. जेपी मॉर्गन चेस के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेमी डिमन ने योग्यता आधारित आव्रजन के लिए समर्थन जताते हुए कहा है कि अमेरिका ने आव्रजन नीतियों को ठीक से लागू नहीं किया है।

न्यूयॉर्क/सैन फ्रांसिस्को, 15 जून जेपी मॉर्गन चेस के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेमी डिमन ने योग्यता आधारित आव्रजन के लिए समर्थन जताते हुए कहा है कि अमेरिका ने आव्रजन नीतियों को ठीक से लागू नहीं किया है।

उन्होंने कहा, “अमेरिका अपरिहार्य है। यह अपरिहार्य नहीं है क्योंकि हम बेहतर हैं। यह अपरिहार्य है क्योंकि (हमारे पास) दुनिया की सबसे अच्छी सेना है, दुनिया का सबसे समृद्ध राष्ट्र है, दुनिया की सबसे अच्छी अर्थव्यवस्था है, सबसे अच्छी प्रौद्योगिकी है, उस प्रौद्योगिकी की जड़ें हैं, हमारे पास जो आजादी हैं। यही वह है जो लोगों को यहां खींच कर लाया है।’’

उनकी टिप्पणी पिछले सप्ताह सैन फ्रांसिस्को में डेटा प्लस एआई समिट-2025 में डेटाब्रिक्स के सीईओ और सह-संस्थापक अली घोडसी के साथ बातचीत के दौरान आई।

डिमन ने कहा, ‘‘अमेरिका की भूमिका अपरिहार्य है। वह भूमिका आर्थिक है, वह सैन्य है, वह शिक्षा है, वह लोगों को यहां आने, यहां रहने की इच्छा रखने, और अधिक योग्यता की अनुमति दे रही है। यही सबसे महत्वपूर्ण बात है।’’

उन्होंने याद करते हुए कहा कि उनके दादा-दादी यूनान के प्रवासी थे, जो कभी हाई स्कूल नहीं गए थे।

डिमन ने कहा कि उनके पास ऐसी नीतियों की एक सूची है, जो अमेरिका ने अच्छी तरह से लागू नहीं की हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम मॉर्गेज नीतियों को अच्छी तरह से नहीं करते हैं, हमने प्रवास नीतियों को अच्छी तरह से नहीं किया, हम किफायती आवास नीतियों को अच्छी तरह से नहीं करते हैं... हम कार्य कौशल को ठीक से नहीं सिखाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोग यहां अमेरिकी बनने के लिए आते हैं, और यह स्वाभाविक बात है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और उद्यम की स्वतंत्रता है।’’

उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। चीन और अमेरिकी नेतृत्व पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैन्य नेतृत्व भविष्य के स्वतंत्र और लोकतांत्रिक विश्व के लिए महत्वपूर्ण है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\