MI-W Beat GG-W, WPL 2024: अमेलिया केर का ऑलराउंड प्रदर्शन, मुंबई में गुजरात को 5 विकेट से हराया, हरमानप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी

अमेलिया केर के ऑलराउंड प्रदर्शन और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी की मदद से मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में लगातार दूसरी जीत दर्ज की

MI-W Beat GG-W, WPL 2024: अमेलिया केर का ऑलराउंड प्रदर्शन, मुंबई में गुजरात को 5 विकेट से हराया, हरमानप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी
GG-W vs MI-W WPL 2024 (Photo Credit: x/@wplt20)

MI-W Beat GG-W, WPL 2024: बेंगलुरु, 25 फरवरी अमेलिया केर के ऑलराउंड प्रदर्शन और कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार बल्लेबाजी की मदद से मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां गुजरात जायंट्स को पांच विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 9 विकेट पर 126 रन बनाए. अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराने वाली मुंबई की टीम ने 18.1 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर अपना विजय अभियान जारी रखा.  मुंबई की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर 3 विकेट पर 49 रन था। हरमनप्रीत (41 गेंद पर नाबाद 46) और केर (25 गेंद पर 31 रन) ने यहीं से चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी करके टीम को 11 गेंद शेष रहते हुए जीत दिलाई. इन दोनों के अलावा नेट साइवर ब्रंट ने 22 रन का योगदान दिया. यह भी पढ़ें: विमेंस प्रीमियर लीग मे गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस का अजेय सफर जारी, यहां देखें नेट रन रेट के साथ डब्ल्यूपीएल का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

हरमनप्रीत ने अपनी पारी में पांच चौकों के अलावा विजयी छक्का भी लगाया. इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने गुजरात के शीर्ष क्रम को झकझोरा. उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए. लेग स्पिनर केर ने मध्यक्रम और निचलेक्रम के बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया तथा अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए.

गुजरात के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमेंं नौवें नंबर की बल्लेबाज तनुजा कंवर ने सर्वाधिक 28 रन का योगदान दिया. उन्होंने कैथरीन ब्राइस (नाबाद 25) के साथ आठवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों के अलावा कप्तान बेथ मूनी ने 24 और एश्ले गार्डनर ने 15 रन का योगदान दिया. पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद गुजरात का स्कोर 11 ओवर के बाद पांच विकेट पर 58 रन था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Fact Check: क्या वनिता पांडे के 'पल्लो लटके' गाने में रोहित शर्मा हैं, जानिए वायरल VIDEO के पीछे की असली सच्चाई

Who Is Shree Charani? जानिए कौन हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने वाली श्री चरणी? इंग्लैंड के खिलाफ टी20I डेब्यू में 4 विकेट लेकर मचाई तांडव

Kieron Pollard New Milestone: कीरोन पोलार्ड ने रचा इतिहास, 700 टी20 मैच खेलने वाले बने पहले क्रिकेटर, MLC 2025 में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

Most Runs & Wickets In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप, तो पर्पल कैप पर प्रसिद्ध कृष्णा ने जमाया कब्जा, यहां देखें टॉप-10 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट

\