खेल की खबरें | हेजलवुड और ब्रावो का कमाल, चेन्नई ने सनराइजर्स को 134 रन पर रोका
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुरुवार को यहां सात विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये।
शारजाह, 30 सितंबर जोश हेजलवुड और ड्वेन ब्रावो की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुरुवार को यहां सात विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये।
हेजलवुड ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये जो आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ब्रावो ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किये। सनराइजर्स की तरफ से ऋद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 44 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 46 गेंदें खेली।
पहले दो ओवर में पांच रन और फिर सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय (दो) का विकेट। स्वाभाविक था कि सनराइजर्स ऐसी शुरुआत नहीं चाहता था। साहा ने दीपक चाहर के पारी के तीसरे ओवर में दो छक्के लगाये जिससे सनराइजर्स पावरप्ले में एक विकेट पर 41 रन तक पहुंचा लेकिन इसके तुरंत बाद उसने कप्तान केन विलियमसन (11) का विकेट गंवा दिया जिन्हें ब्रावो ने पगबाधा आउट किया।
साहा जब 29 रन पर थे तब उन्होंने प्वाइंट पर आसान कैच दे दिया था लेकिन शार्दुल ठाकुर (37 रन देकर एक) की यह गेंद नोबॉल निकल गयी। स्कोर हालांकि कछुआ चाल से आगे बढ़ रहा था और 10 ओवर में केवल 63 रन बने थे, जिसके बाद ब्रावो ने प्रियम गर्ग (सात) का संघर्ष समाप्त किया। साहा ने जब धोनी को आसान कैच थमाया तो रविंद्र जडेजा (तीन ओवर में 14 रन देकर एक) ने नोबॉल नहीं की थी।
बीच में 48 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगी। छठे ओवर के बाद 13वें ओवर में जाकर गेंद ने सीमा रेखा के दर्शन किये। अब्दुल समद (18) ने ठाकुर पर चौका लगाने के बाद हेजलवुड पर छक्का भी लगाया। अभिषेक शर्मा (18) ने भी हेजलवुड के अगले ओवर में छक्का लगाया लेकिन इस आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इन दोनों बल्लेबाजों को तीन गेंद के अंदर पवेलियन की राह दिखा दी।
जैसन होल्डर (पांच) के आउट होने के बाद राशिद खान (13 गेंद पर नाबाद 17) ने डेथ ओवरों में कुछ रन जुटाये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)