Pilgrimage to Amarnaath: 1,600 से अधिक तीर्थयात्रियों का 34वां जत्था जम्मू शिविर से रवाना

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए बुधवार तड़के 1,600 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के एक आधार शिविर से रवाना हुआ.

Credit -Wikimedia commons

जम्मू, 31 जुलाई : दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए बुधवार तड़के 1,600 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के एक आधार शिविर से रवाना हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष की यात्रा पहले ही पिछले वर्ष के 4.5 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है और अब तक 4.7 लाख से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, 1,654 तीर्थयात्रियों का 34वां जत्था 51 वाहनों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार तड़के तीन बजकर 25 मिनट पर भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक मार्ग से 1,198 तीर्थयात्री पहलगाम पहुंचेंगे, जबकि 456 तीर्थयात्रियों ने गांदरबल जिले के 14 किलोमीटर वाले छोटे लेकिन अधिक कठिन बालटाल मार्ग को यात्रा के लिए चुना है. यह भी पढ़ें :NDA में शामिल होंगे अधीर रंजन चौधरी? रामदास अठावले ने कांग्रेस नेता को दिया खुला ऑफर

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को जम्मू से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, तब से अब तक कुल 1,41,947 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं. यह 52 दिवसीय यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी.

Share Now

\