देश की खबरें | कोविड-19 से मुकाबले के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी आगे बढ़ायें : सोनोवाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियां भी जारी रखने की जरूरत पर जोर दिया।

गुवाहाटी, नौ जुलाई असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियां भी जारी रखने की जरूरत पर जोर दिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासनों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इस वायरस के खिलाफ अथक लड़ाई जारी रखते हुए विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा नहीं आये।

यह भी पढ़े | यूपी में कल रात से फिर लागू होगा सख्त लॉकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद.

सोनोवाल ने सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कोविड-19 के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही बाढ़ और कटाव की स्थिति और विभिन्न क्षेत्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को राज्य के बाहर से लौटने वालों के कौशल का खाका बनाने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया ताकि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जा सकें।

यह भी पढ़े | विकास दुबे को लेकर उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा, अगर थोड़ी सी भी गलती होती तो वह दर्शन करने के बाद भाग जाता: 9 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सोनोवाल ने कहा कि वापस आने वालों में से कुछ को जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के कार्यान्वयन में लगाया जा सकता है जबकि अन्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर दिए जा सकते हैं।

उन्होंने अधिकारियों को कोविड-19 महामारी को रोकने के उपाय करने से पहले अपने जिलों के संबंधित जन प्रतिनिधियों से परामर्श करने को कहा।

सोनोवाल ने सभी जिलों के स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोविड-19 के अलावा अन्य बीमारियों से पीड़ित किसी मरीज को समय पर आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं मिलें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\