देश की खबरें | धुबरी से कांग्रेस प्रत्याशी रकीबुल हुसैन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

गुवाहाटी, चार अप्रैल असम चुनाव अधिकारियों ने धुबरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रकीबुल हुसैन द्वारा आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन किए जाने को लेकर नोटिस जारी किया है।

बिलासीपारा जिले के आचार संहिता प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी ने कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष और सचिव को लिखे पत्र में कहा कि पार्टी विधायक ने जिला चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना 28 मार्च को सिमुलतला में एक जनसभा की थी।

बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को उपलब्ध कराए गए पत्र के अनुसार, जनसभा संबंधी प्रसारण सोशल मीडिया पर भी हुआ था।

इसमें कहा गया, ''यह निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।''

पत्र में कांग्रेस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर जरूरी कार्रवाई नहीं करने पर तीन दिन के भीतर लिखित जवाब देने को कहा गया है।

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि वे आरोपों की जांच कर रहे हैं और उसके मुताबिक ही जवाब देंगे।

धुबरी लोकसभा सीट पर सात मई को तीसरे चरण के तहत मतदान होगा।

हुसैन धुबरी से मौजूदा सांसद बदरुद्दीन अजमल और असम गण परिषद के जावेद इस्लाम के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)