Adipurush Controversy: ‘आदिपुरुष’ फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर इलाहाबाद HC आज करेगा सुनवाई

हिन्दी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ मंगलवार को ‘आदिपुरुष’ फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर मंगलवार को सुनवाई करेगी

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Photo: Wikimedia commons)

लखनऊ, 26 जून: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ मंगलवार को ‘आदिपुरुष’ फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर मंगलवार को सुनवाई करेगी लखनऊ पीठ ने याचिकाकर्ता के संशोधन आवेदन को सोमवार को मंजूरी दे दी याचिकाकर्ता ने विभिन्न बिंदुओं पर इस फिल्म पर आपत्ति जतायी है

पीठ संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाले एक आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई करेगी. यह भी पढ़े: Adipurush: भाजपा ने ‘आदिपुरुष’ पर रोक लगाने की मांग की, अन्य दलों ने फिल्म को बताया आहत करने वाला

न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्रीप्रकाश सिंह की पीठ ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश जारी किया इस फिल्म के रिलीज होने से पहले यह याचिका दायर की गयी थी दस जनवरी को जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को नोटिस जारी किया था इस बीच, इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक अन्य जनहित याचिका दायर की गयी नवीन धवन की यह याचिका भी मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने संवादों, और किरदारों के चित्रण को लेकर निशाने पर आ गयी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\