खेल की खबरें | हरफनमौला मुलानी ने मुंबई को जीत दिलाकर शीर्ष पर पहुंचाया, सौराष्ट्र को बोनस अंक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. बांये हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने अकेले दम पर रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच में 44 बार की चैम्पियन मुंबई को गोवा पर जीत दिलाकर तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया।

अहमदाबाद, 27 फरवरी बांये हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने अकेले दम पर रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच में 44 बार की चैम्पियन मुंबई को गोवा पर जीत दिलाकर तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया।

पहली पारी में 164 रन की बढ़त गंवाने वाली मुंबई ने गोवा को 119 रन से पराजित किया। मुलानी ने मैच में 167 रन देकर 11 विकेट (107 रन देकर छह और 60 रन देकर पांच) हासिल किये। उन्होंने साथ ही महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा और साथी स्पिनर तनुष कोटियान (98 रन और चार विकेट) के साथ नौंवे विकेट के लिये 116 रन की साझेदारी निभायी जिससे मुंबई ने दूसरी पारी में नौ विकेट पर 395 रन बनाये जिससे गोवा को जीत के लिये अंतिम दिन 232 रन का लक्ष्य मिला।

हालांकि गोवा की टीम 48 ओवर में केवल 112 रन ही बना सकी जिससे मुंबई ने पूरे छह अंक हासिल किये।

मुंबई की टीम दो मैचों में नौ अंक लेकर ग्रुप डी में शीर्ष पर चल रही है जबकि सौराष्ट्र ने पारी की जीत से ओडिशा के खिलाफ सात अंक जुटाये और वह आठ अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर है।

सौराष्ट्र अंतिम मैच में गोवा से खेलेगी और वह कम से कम सात अंक जुटाना चाहेगी ताकि अगर मुंबई ओडिशा के खिलाफ छह अंक भी हासिल कर ले तो दोनों के 15-15 अंक हो जायें।

मुलानी और कोटियान ने मिलकर आठ विकेट झटके।

ग्रुप के एक अन्य मैच में सौराष्ट्र ने ओडिशा को पारी और 131 रन से शिकस्त दी।

बायें हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र सिंह जडेजा को 88 रन देकर सात विकेट मिले जिससे उन्होंने कुल 11 विकेट चटकाये।

सौराष्ट्र ने पहली पारी में 501 रन बनाये थे जिसके बाद उसने ओडिशा को पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 165 और 205 रन पर समेट दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\