देश की खबरें | मणिपुर में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी: अधिकारी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

इम्फाल, छह नवंबर मणिपुर में विधानसभा की चार सीटों पर शनिवार को होने वाले उपचुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और कोविड-19 संबंधी सभी जरूरी एहतियात अपनाए जा रहे हैं।

राज्य नोडल अधिकारी वाइखोम फाजातोन देवी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को रोगाणु मुक्त किया जाना, चुनाव कर्मियों द्वारा मास्क पहनना और सुरक्षा संबंधी अन्य उपायों का पालन किये जाने समेत थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार ने पराली पर बाॅयो डीकंपोजर केमिकल छिड़काव के प्रभाव के अध्ययन के लिए बनाई समिति.

थौबल जिले की लिलोंग और वांगजिंग तेंठा तथा कांगपोकपी की सैतू और पश्चिमी इम्फाल में वांगोई सीट से कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी। ये विधायक कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

इन चार सीटों पर 11 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं और 1.35 लाख से ज्यादा मतदाता 203 बूथों पर मतदान कर सकेंगे।

यह भी पढ़े | West Bengal: पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- 200 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य में बनाएंगे सरकार.

देवी ने कहा कि उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा निर्देशों और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए मतदान करें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 लक्षण वाले मतदाता अंतिम घंटों में मतदान कर सकेंगे।

सत्तारूढ़ भाजपा यहां तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है और चौथे सीट पर वह एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है। वहीं कांग्रेस ने सभी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे के बीच होगा। मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)