जरुरी जानकारी | कम आपूर्ति से मूंगफली को छोड़कर सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बाजार में आयातित खाद्य तेलों की कम आपूर्ति (शार्ट सप्लाई) की स्थिति के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को मूंगफली तेल-तिलहन को छोड़कर बाकी सभी (सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल) के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए।
नयी दिल्ली, 18 सितंबर बाजार में आयातित खाद्य तेलों की कम आपूर्ति (शार्ट सप्लाई) की स्थिति के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को मूंगफली तेल-तिलहन को छोड़कर बाकी सभी (सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल) के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए।
मलेशिया एक्सचेंज में दोपहर के कारोबार में तीन प्रतिशत से अधिक का सुधार था और शाम के कारोबार में भी यहां तेजी कायम है। शिकॉगो एक्सचेंज में भी मजबूती चल रही है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कम दाम की वजह से बाजार में सरसों फसल की आवक कम है तथा किसानों से काफी मात्रा में सरकार की ओर से सरसों की खरीद की जा चुकी है। हरियाणा में तो किसानों से काफी मात्रा में सरसों की खरीद की गई है। अब जो कुछ स्टॉक सरसों का है वह या तो सरकार के पास है या कुछ किसानों के पास बचा है। कच्ची घानी की बड़ी तेल मिलों ने सरसों की दाम भी बढ़ाये हैं।
‘शार्ट सप्लाई’ के कारण सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में पर्याप्त सुधार देखने को मिला है। थोक बाजार में सीपीओ, पामोलीन तेल का भाव सोयाबीन तेल से 1-2 रुपये किलो अधिक है। कम आपूर्ति की वजह से बाकी तेल-तिलहन कीमतों में भी सुधार आया।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,675-6,725 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,250-6,525 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,240-2,540 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,170-2,270 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,170-2,285 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,800 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,875-4,925 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,650-4,785 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,225 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)