देश की खबरें | भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले सभी दलों का स्वागत है: अभिषेक बनर्जी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अगले साल होने वाले आम चुनावों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई बताते हुए सोमवार को कहा कि इस मकसद के लिए समान विचारधारा वाले सभी दलों का साथ आना स्वागतयोग्य है।

कोलकाता, 18 सितंबर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अगले साल होने वाले आम चुनावों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ाई बताते हुए सोमवार को कहा कि इस मकसद के लिए समान विचारधारा वाले सभी दलों का साथ आना स्वागतयोग्य है।

बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई में "एकजुटता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा" के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने नवगठित विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) की समन्वय समिति में भाग नहीं लेने के माकपा के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

डायमंड हार्बर से टीएमसी के सांसद ने संसद के विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना होते समय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, "मैं माकपा के राजनीतिक रूख से अवगत नहीं हूं और उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। भाजपा के खिलाफ इस लड़ाई में, हमने समिति का हिस्सा बनने के लिए हर विपक्षी दल का स्वागत किया है। माकपा या किसी भी अन्य राजनीतिक दल का अंतिम फैसला पूरी तरह से उनका निर्णय है।"

टीएमसी ने बाद में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में एकजुटता के महत्व को स्वीकार करते हुए, अभिषेक बनर्जी ने पुष्टि की कि हमारे दरवाजे सभी समान विचारधारा वाले दलों के लिए हमेशा खुले हैं। भाजपा के खिलाफ इस लड़ाई में हम मजबूती से खड़े और एकजुट रहेंगे।”

माकपा ने अपने पोलित ब्यूरो की बैठक के बाद विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति से अलग होने का फैसला किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\