देश की खबरें | अलीगढ़ की खिलौना फैक्टरी में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या चार हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अलीगढ़ जिले के घनी आबादी वाले दिल्ली गेट इलाके में खिलौने का सामान बनाने वाली फैक्टरी में मंगलवार को हुये विस्फोट में मरने वालों की संख्या चार पर पहुंच गयी है जबकि घायलों की संख्या 12 है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अलीगढ़ (उप्र), 14 अक्टूबर अलीगढ़ जिले के घनी आबादी वाले दिल्ली गेट इलाके में खिलौने का सामान बनाने वाली फैक्टरी में मंगलवार को हुये विस्फोट में मरने वालों की संख्या चार पर पहुंच गयी है जबकि घायलों की संख्या 12 है।

दिल्ली गेट पुलिस थाने के खटिकान इलाके में हुये विस्फोट में आसपास के करीब आधा दर्जन मकानों को नुकसान पहुंचा है। इस धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी। राहत और बचाव का काम मंगलवार को रात भर जारी रहा।

यह भी पढ़े | Hyderabad Floods Pics and Videos: हैदराबाद में आफत की बारिश ने किया लोगों को बेहाल, देखें चौंकाने वाली तस्वीरें और वीडियो.

पुलिस ने बताया कि मरने वालो में दो भाई मनोज (38) और विशाल उर्फ विकी (32) शामिल हैं जो फैक्टरी के मालिक बताये जाते है। इस फैक्टरी में पिछले पचास साल से खिलौना पिस्तौलें बनती थीं। इस विस्फोट में दो अन्य लोग भी मारे गये हैं जिनकी पहचान पंकज (30) और अभिषेक (26) के रूप में हुई है।

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही है जिसमें अग्निशमन विभाग की टीम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर अधिकारी पटाखों और अन्य विस्फोटक सामग्री की जांच के लिए गहन अभियान चला रहे हैं।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: आरजेडी नेता और सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राघोपुर से भरा पर्चा, राबड़ी देवी को हराने वाले बीजेपी नेता सतीश यादव से है टक्कर.

अग्निशमन विभाग के विवेक शर्मा ने बताया इस मामले में दो पहलुओं पर जांच की जा रही है, मसलन कि क्या पटाखे बनाने के लिये विस्फोटक सामग्री यहां रखी गयी थी, दूसरी कि क्या फैक्टरी में हाइड्रोलिक प्रेशर मशीन लगायी गयी थी। उन्होंने कहा कि इस बारे में विस्तृत जानकारी फॉरेंसिक विभाग की रिपोर्ट के बाद ही मिल सकेगी।

शर्मा ने कहा कि इस मामले के हर पहलू की विस्तृत जांच की जा रही है ।

गौरतलब है कि मंगलवार रात को हुये इस विस्फोट की शुरुआती जानकारी में गैस सिलिंडर विस्फोट की बात सामने आयी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\