अलीगढ़, 30 नवंबर. अलीगढ़ जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले बाजार में कथित तौर पर केवल 200 रुपये देने से मना करने पर एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने भंबोला इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आसिफ नाम के आरोपी ने शनिवार को अंसार अहमद (30) की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
उन्होंने बताया कि आसिफ ने पूछताछ में बताया कि उसने अंसार से उधार पैसे मांगे थे लेकिन उसने बेइज्जती कर दी थी. पुलिस के मुताबिक आसिफ ने यह भी स्वीकार किया कि उसने घटना के समय शराब पी रखी थी. यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन को लेकर एनडीए में घमासान जारी, RLP सांसद हनुमान बेनीवाल बोले- कृषि कानून वापस नहीं तो NDA छोड़ने पर होगा विचार.
पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक कुमार ने बताया कि आसिफ के पास से एक देसी तमंचा और लूटा गया दो पहिया वाहन बरामद किया है. उन्होंने बताया कि यह दोपहिया वाहन उसने हत्या कर भागते समय एक युवक से छीनी थी. पुलिस ने रविवार को बताया था कि सिविल लाइन इलाके में बाजार में अंसार अली (30) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आसिफ नाम के व्यक्ति को कथित तौर पर दो सौ रूपये देने से मना कर दिया था. पुलिस ने बताया कि अंसार पंचर बनाने का काम करता था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)