देश की खबरें | डिजीटल मंचों के लिए थ्रिलर शो करना चाहती हैं आलिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह डिजीटल चैनलों पर थ्रिलर शो करना चाहेंगी।

मुंबई, 29 जून बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोमवार को कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह डिजीटल चैनलों पर थ्रिलर शो करना चाहेंगी।

हाल ही में रिलीज हुई सुष्मिता सेन अभिनीत वेब सीरीज “आर्या” का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वेब चैनलों ने कलाकारों को अपनी योग्यता प्रदर्शित करने के लिए एक नया मंच प्रदान किया है।

यह भी पढ़े | पीएम नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे : 29 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, “पश्चिमी देशों में ही नहीं बल्कि यहां भी कलाकार सीधे ओटीटी मंचों के लिए काम कर रहे हैं। वेब(इंटरनेट) ने कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक बड़ा मौका दिया है।”

कई फिल्मों में एक साथ काम करने वाले अभिनेता वरुण धवन के साथ एक ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में आलिया ने कहा, “अगर मुझे जासूसी कहानी पर आधारित कुछ एसा मिलता है जिससे मैं कनेक्ट कर पाऊं तो मैं जरुर करना चाहूंगी। यह काफी मजेदार होगा।”

यह भी पढ़े | PUBG Not Banned: भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित 59 चीनी ऐप्स की सूची में पब्जी शामिल नहीं, सोशल मीडिया पर गेमिंग एप्लिकेशन के बैन को लेकर उड़ी अफवाहें.

आलिया की अगली फिल्म “सड़क 2” कोरोना वायरस महामारी के कारण सिनेमाघर बंद होने की वजह से ओटीटी मंच डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने को तैयार है।

यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इसमें आलिया पहली बार अपने पिता महेश भट्ट् के साथ काम कर रही हैं जो दो दशक बाद निर्देशक के रुप में वापसी कर रहे हैं।

‘सड़क 2’ 1991 में पूजा भट्ट और संजय दत्त अभिनीत फिल्म ‘सड़क’ की सीक्वल है। इसमें निर्देशक महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट, संजय दत्त के साथ आलिय भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\