शराब, दूसरों का अपमान करने की प्रवृत्ति ‘इंडिया’ के घटक दलों को जोड़ती है: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भ्रष्टाचार और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के कथित अपमान के मुद्दों को लेकर बृहस्पतिवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधा और कहा कि ‘शराब’ और दूसरों का अपमान करने की प्रवृत्ति इसके घटक दलों को एकजुट रखने के लिए ‘फेविकोल’ का काम करती है.

Photo Credits ANI

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भ्रष्टाचार और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के कथित अपमान के मुद्दों को लेकर बृहस्पतिवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधा और कहा कि ‘शराब’ और दूसरों का अपमान करने की प्रवृत्ति इसके घटक दलों को एकजुट रखने के लिए ‘फेविकोल’ का काम करती है. संसद से अपने 143 सदस्यों के निलंबन के विरोध में विपक्षी दलों के मार्च निकालने के तुरंत बाद भाजपा ने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव अलायंस’ यानी ‘इंडिया’ पर पलटवार किया.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधने के लिए यहां पार्टी मुख्यालय में कथित आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित संलिप्तता और कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़ी कंपनियों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद होने का जिक्र किया और साथ ही आम आदमी पार्टी के संयोजक पर पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समन को नजरअंदाज कर जांच से भागने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘कोई शराब घोटाला करके भाग रहा है. कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने उपराष्ट्रपति धनखड़ का मजाक उड़ाया है. वे मार्च कर रहे हैं. इन पार्टियों को एक साथ रखने के लिए ये दो चीजें फेविकोल का काम कर रही हैं.’’ पात्रा ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर अतीत में भारत की परंपराओं और सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया.

केजरीवाल द्वारा अपनी सरकार की अब खत्म की जा चुकी आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के समन में दूसरी बार शामिल नहीं होने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वह लंबे समय तक कानून के लंबे हाथों से नहीं बच सकते. पात्रा ने कहा, ‘‘आपने घोटाला किया है और आप पकड़े जाएंगे.’’ उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वैसे भी आतिशी और सौरभ भारद्वाज जैसे आप के नेताओं ने ‘भरोसे’ के साथ दावा किया है कि उनके नेता को गिरफ्तार किया जाएगा. पात्रा ने कहा, ‘‘अरविंद और जवाबदेही एक साथ नहीं चल सकते.’’ उन्होंने कहा कि यह निर्वाचित प्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे कानूनी समन का जवाब दें. पात्रा ने कहा कि आप नेता ने पहले समन के बाद ईडी के समक्ष पेश नहीं होने के लिए आधिकारिक व्यस्तताओं, दिवाली उत्सव और हालिया विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में अपनी व्यस्तता का हवाला दिया . यह भी पढ़ें : बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह बने कुश्ती संघ के अध्यक्ष, रेसलर साक्षी मलिक बोलीं- अगर वह फेडरेशन में रहे तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को पांच विधानसभा चुनावों में एक प्रतिशत से भी कम वोट मिले हैं और जेलों में कैदियों के लिए ‘विपश्यना करने की व्यवस्था है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने समन के जवाब में आरोप लगाया कि ये राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के इशारे पर जारी किए गए हैं जो विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में भाग लेने वाले हैं. पात्रा ने समन पर सवाल उठाने के लिए उनकी आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘स्व-प्रमाणन’का मामला है. भाजपा नेता ने कहा कि वह समन के खिलाफ अदालत जा सकते थे. भाजपा प्रवक्ता ने धनखड़ की मिमिक्री को लेकर भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि 72 वर्षीय पिता तुल्य बुजुर्ग झुककर चलते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘क्या इसके लिए हमारे माता-पिता का मजाक उड़ाया जाएगा. इस शर्मनाक कृत्य से जाट जैसी जाबांज कौम का मजाक उड़ाया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक कौम और उच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को नीचा दिखाने के लिए साजिशन किया गया नाटक था.’’

Share Now

\