लखनऊ, चार मार्च समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर सीधे तंज कसते हुए उन्हें 'प्यारे मोहन' कहा।
सोमवार को सपा मुख्यालय में पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया समेत कई नेताओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में सपा प्रमुख ने कहा, ''बहुत पुरानी ट्रिक है। भाजपा और भाजपा का जो थिंक टैंक है, बहुत होशियार है, कब कौन सी चाल चलनी है, कब ढाई चाल चलनी है, कब प्यादा चलना है---लेकिन हमारे पास बहुत से वजीर हैं।''
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से संबंधित सवाल पर अखिलेश ने अपने बगल में बैठे एक नेता की ओर इशारा करते हुए पूछा आप इन्हें पहचानते हैं, और फिर कहा ''वो (मोहन यादव) प्यारे मोहन हैं। ये सब पुरानी ट्रिक है। जब सपा पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) परिवार बढ़ाने में जुट गयी है तो इस लड़ाई को कैसे कमजोर किया जाए, उसका वो रास्ता अपना रहे हैं।''
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को लखनऊ में आयोजित यादव महाकुंभ में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऐसा माना जाता था कि केवल एक ही परिवार यादव समाज का ठेकेदार (ठेकेदार) है, लेकिन उन्हें खुशी है कि यह समाज अब ठेकेदार प्रणाली से मुक्त हो गया है।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि जब से भाजपा सरकार में आयी है तब से एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं और आंदोलन के तहत हजारों किसानों की जान गयी।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''ये वो लोग हैं जो तीन काले कानून लाए थे। कितने किसान शहीद हो गये और आज भी किसान आंदोलन कर रहा है, एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) मांग रहा है।’’
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को टिकट दिये जाने का सवाल उठते ही यादव ने तपाक से कहा 'भाजपा से क्या उम्मीद कर सकते हैं। जिन पर आरोप थे। उन्हें टिकट दे रहे तो समझ लेना चाहिए कि भाजपा कैसी पार्टी है।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)