दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई की अखिलेश यादव ने निंदा की

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की हुयी कार्रवाई को लेकर अप्रत्‍यक्ष रूप से केंद्र सरकार पर हमला किया.

अखिलेश यादव (Photo Credits : Twitter)

लखनऊ, 19 अगस्त : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की हुयी कार्रवाई को लेकर अप्रत्‍यक्ष रूप से केंद्र सरकार पर हमला किया.

एक ट्वीट में, अखिलेश यादव ने कहा, "छापों को राजनीतिक हथकंडा बनाना निंदनीय है. सपा प्रमुख का यह ट्वीट दिल्ली की आबकारी नीति के सिलसिले में शुक्रवार को सिसोदिया के घर और 20 अन्य स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी के बाद आया है . यह भी पढ़ें : भूटिया ने एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा लेकिन चौबे दौड़ में आगे

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति के मामले में उपमुख्यमंत्री के आवास और 20 अन्य स्थानों पर शुक्रवार को छापेमारी की . सीबीआई की इस कार्रवाई से आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र सरकार के बीच तनाव बढ़ गया है. आप ने आरोप लगाया है कि एजेंसी ‘‘ऊपर से मिले’’ आदेशों पर काम कर रही है.

Share Now

\