देश की खबरें | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मंत्री को काला झंडा दिखाया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नासिक, 20 सितंबर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों के समर्थन में रविवार को महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत के काफिले को रोकने का प्रयास किया ।

यह घटना दोपहर में शहर के निकट यशवंत राव चह्वाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय के परिसर के बाहर हुयी ।

यह भी पढ़े | कृषि बिल पर बोले राजनाथ सिंह- मैं भी किसान हूं APMC और MSP खत्म नहीं हो रही है: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिषद के 10 से 15 कार्यकर्ताओं का एक समूह सड़क पर बैठ गया और इन लोगों ने काले झंडे लहराये और मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने बताया कि उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया ।

यह भी पढ़े | Bandh in Punjab and Haryana: कृषि बिल को लेकर पंजाब और हरियाणा 25 सितंबर को बंद, सरकार ने फैसले को वापस नहीं लिया तो BKU का भी रहेगा समर्थन.

अखिल भारताीय विद्यार्थी परिषद कोविड—19 महामारी के आलोक में छात्रों के लिये कॉलेज शुल्क में 30 फीसदी की कमी किये जाने की मांग करता आ रहा है। इसके अलावा संगठन की अन्य मांगे भी हैं।

सामंत अंतिम वर्ष की परीक्षा की योजना बनाने के लिये प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के दौरे पर हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)