खेल की खबरें | आकाशदीप के पांच विकेट, हरियाणा 163 रन पर सिमटा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. तेज गेंदबाज आकाश दीप के पांच विकेट की बदौलत बंगाल ने बुधवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन हरियाणा को महज 163 रन पर समेटकर पहली पारी के आधार पर 256 रन की बढ़त हासिल की।

रोहतक, 18 जनवरी तेज गेंदबाज आकाश दीप के पांच विकेट की बदौलत बंगाल ने बुधवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन हरियाणा को महज 163 रन पर समेटकर पहली पारी के आधार पर 256 रन की बढ़त हासिल की।

लाहली की चुनौतीपूर्ण पिच पर पहली पारी में 419 रन का स्कोर खड़ा करने वाली बंगाल की टीम के लिये गेंदबाज आकाशदीप (61 रन देकर पांच विकेट), ईशान पोरेल (29 रन देकर दो विकेट), मुकेश कुमार (41 रन देकर एक विकेट और प्रदीप्ता प्रमाणिक (19 रन देकर एक विकेट) ने शानदार प्रदर्शन जिससे मेजबान टीम 63 ओवर में ही सिमट गयी।

इससे पहले बंगाल ने छह विकेट पर 335 रन पर खेलना शुरू किया जिसमें अनुस्तुप मजूमदार और प्रदीप्ता ने सुबह के स्कोर में 19 रन जोड़े जिसके बाद दोनों के बीच सातवें विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी भी खत्म हुई।

अनुस्तुप ने अपने रात के स्कोर में आठ रन जोड़े जिससे उनकी शानदार पारी 145 रन पर खत्म हुई जिसके लिये उन्होंने 245 गेंद का सामना किया और 14 चौके जमाये।

उनके आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाज आकाशदीप (22), मुकेश (17) और ईशान (नाबाद 14 रन) ने महत्वपूर्ण साझेदारियां बनाकर स्कोर 400 रन के पार कराया।

हरियाणा के लिये कप्तान हर्षल पटेल ने 80 रन देकर चार विकेट झटके।

जवाब में चैतन्य बिश्नोई (28) और युवराज सिंह (14) ने हरियाणा को अच्छी शुरूआत करायी। पर 20वें ओवर में आकाशदीप ने युवराज को आउट किया और उनके विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ।

फिर टीम ने 32 ओवर में 69 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे। हरियाणा के सातवें नंबर के बल्लेबाज सुमित कुमार ने नाबाद 70 रन बनाकर जुझारू पारी खेली। उन्होंने 11वें नंबर के बल्लेबाज अमन कुमार के साथ अंतिम विकेट के लिये 63 रन की भागीदारी निभायी। अमन के रन आउट होने से यह साझेदारी खत्म हुई।

मेरठ में ओडिशा के 226 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने स्टंप तक चार विकेट पर 257 रन बना लिये।

देहरादून में पहली पारी में 86 रन पर सिमटी बड़ौदा ने उत्तराखंड को 199 रन पर समेटकर स्टंप तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 101 रन बना लिये।

नादौन में हिमाचल प्रदेश के पहली पारी में 346 रन के जवाब में नगालैंड ने 61 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बना लिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\