देश की खबरें | अजित ने कहा-मैं वादे पूरे करने के लिए जाना जाता हूं; विपक्षी राकांपा बोली-नैतिकता के बिना अर्थहीन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने खुद को अपने वादों को पूरा करने के लिए जाना जाने वाला नेता करार दिया है, जिस पर प्रतिद्वंद्वी राकांपा (शरद चंद्र पवार) ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘नैतिकता’ के बिना यह दावा निरर्थक है।

मुंबई, 16 मई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने खुद को अपने वादों को पूरा करने के लिए जाना जाने वाला नेता करार दिया है, जिस पर प्रतिद्वंद्वी राकांपा (शरद चंद्र पवार) ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘नैतिकता’ के बिना यह दावा निरर्थक है।

महाराष्ट्र के पुणे में बृहस्पतिवार को पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पवार ने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि मैं अपने वादे का पक्का हूं। अगर मैं कोई वादा करता हूं, तो उसे पूरा करता हूं। अगर मैं कहता हूं कि मैं किसी को सांसद बनाऊंगा, तो मैं वह भी करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं कहता हूं कि मैं किसी व्यक्ति की (चुनावी) हार सुनिश्चित करूंगा, तो मैं ऐसा करूंगा।"

इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रवक्ता अमोल मटेले ने पवार के दावों पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘अजित दादा वाकई अपने वचन के पक्के हैं - आम आदमी के लिए नहीं, बल्कि अपने लोगों के लिए।’’

मटेले ने कहा, ‘‘आपने कहा था कि आप लाड़की बहिन योजना के लाभार्थियों को 2,100 रुपये देंगे। चुनाव खत्म हो गए हैं, लेकिन हमारी प्यारी बहनों को अभी तक 2,100 रुपये प्रति माह नहीं मिले हैं। जो लोग सत्ता को अपनी पारिवारिक संपत्ति मानते हैं, वे लोकतंत्र के वास्तविक मूल्य को कभी नहीं समझ पाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि देश को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो सच बोलते हों। उन्होंने कहा, ‘‘नैतिकता और सिद्धांत के बिना यह शब्द अर्थहीन है और अगर इसमें आम आदमी के कल्याण के विचार का अभाव है....।’’

शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 2023 में विभाजित हो गई जब उनके भतीजे अजित पवार अलग होकर भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में शामिल हो गए। हालांकि बाद में उन्हें मूल पार्टी का नाम और उसका प्रतीक मिला, वहीं शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को राकांपा (एसपी) के रूप में जाना जाने लगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\