ताजा खबरें | अजित पवार ने लोकसभा चुनाव में राकांपा के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बैठक की
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव परिणामों और उसमें पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
मुंबई, छह जून महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव परिणामों और उसमें पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक के बाद राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने संवाददाताओं को बताया कि वे आगामी राज्य विधानसभा चुनाव आक्रामक तौर पर लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी के विधायक शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (सपा) के संपर्क में हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक हो सकते हैं।
अजित पवार की राकांपा ने राज्य की चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह केवल एक ही सीट रायगड पर जीत हासिल कर सकी।
सत्तारूढ महायुति- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 17 पर जीत हासिल की।
कांग्रेस, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) के गठबंधन महाविकास अघाडी ने 30 सीट पर जीत हासिल की।
बैठक में राकांपा अध्यक्ष अजित पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के अलावा वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, दिलीप वल्से पाटिल और धनंजय मुंडे भी शामिल हुए।
यह बैठक दक्षिण मुंबई में पवार के सरकारी आवास देवगिरी में हुई।
बैठक के बाद तटकरे ने बताया कि राकांपा नेतृत्व दिन में पार्टी विधायकों के साथ विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करेगा।
उन्होंने कहा, ''हम विधानसभा चुनाव आक्रामक तरीके से लड़ेंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दोनों उपमुख्यमंत्री (अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस) एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर फैसला लेंगे।"
सुनील तटकरे ने इन अटकलों को खारिज कर दिया कि राकांपा के विधायक राकांपा (एसपी) के संपर्क में हैं।
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती लोकसभा सीट पर राकांपा (एसपी) की सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से डेढ़ लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गईं।
अजित पवार पिछले साल जुलाई में कुछ अन्य विधायकों के साथ राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना के साथ आ गए थे, जिसके कारण उनके चाचा शरद पवार द्वारा गठित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)