जरुरी जानकारी | कारोबार में वृद्धि के बीच जुलाई में लाभ में पहुंचा एयरटेल पेमेंट्स बैंक: सीईओ

नई दिल्ली, 12 अगस्त सुरक्षित डिजिटल भुगतान की जरूरत और कोविड लॉकडाउन के दौरान घर के नजदीक बैंकिंग सुविधा मिलने से एयरटेल पेमेंट्स बैंक की कारोबारी गतिविधियां बढ़ी जिसके चलते जुलाई माह में यह पहली बार मुनाफे में पहुंच गया।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनुब्रत बिस्वास ने कहा कि पिछले चार वर्ष में, बैंक तेजी से बढ़ा है और हर 18 महीने में इसका आकार दोगुना हो रहा है।

उन्होंने कहा, "आज बैंक देश के वित्तीय और डिजिटल समावेशन पारिस्थितिकी तंत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।"

बिस्वास ने कहा कि बैंक अपने कार्यकाल में पहली बार मुनाफे में आया है, और इसे परिचालन के 55वें महीने में हासिल हुआ एक "महत्वपूर्ण मुकाम" माना जा सकता है।

हालांकि, उन्होंने वित्तीय विवरण का ज्यादा उल्लेख नहीं किया।

उन्होंने कहा कि 2020 की शुरुआत में महामारी के आने से यह देश के लिये काफी चुनौतीपूर्ण समय रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)