देश की खबरें | नोएडा, गुड़गांव में वायु गुणवत्ता 'मध्यम' जबकि गाजियाबाद और फरीदाबाद में 'खराब' की श्रेणी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, छह जनवरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आस पास के शहरों में बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) जहां नोएडा में 'मध्यम' श्रेणी में रहा वहीं, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में इसमें गिरावट दर्ज की गई और यहां इसकी श्रेणी 'खराब' रही। वहीं गुड़गांव में यह 'संतोषजनक' से 'मध्यम' की श्रेणी में पहुंच गया। सरकारी एजेंसी ने पिछले 24 घंटों के आंकड़े के आधार पर यह जानकारी दी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बनाये रखने वाले वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली के पड़ोसी शहरों की हवा में प्रदूषक पीएम 2.5 एवं पीएम 10 प्रमुखता से मौजूद रहे ।

बोर्ड के समीर एप के अनुसार 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को शाम चार बजे गाजियाबाद में 234, ग्रेटर नोएडा में 239, नोएडा में 200, फरीदाबाद में 203 तथा गुड़गांव में 175 दर्ज किया गया ।

गौरतलबहै कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 100 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)