देश की खबरें | दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई जबकि फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में यह 'खराब' के स्तर पर रही।
नोएडा (उप्र), 26 दिसंबर दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई जबकि फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में यह 'खराब' के स्तर पर रही।
यह जानकारी सरकारी एजेंसी द्वारा शनिवार को गत 24 घंटों के जारी आंकड़ों में दी गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर नजर रखी जाती है और उसके मुताबिक दिल्ली से सटे पांचों शहरों में पीएम 2.5 और पीएम 10 का उच्च स्तर अब भी बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच एक्यूआई ‘सामान्य’ 201 और 300 के बीच एक्यूआई ‘खराब’, 301 और 400 के बीच एक्यूआई ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के 'समीर' ऐप के मुताबिक, गाजियाबाद में शनिवार को गत 24 घंटे का औसत एक्यूआई 367 दर्ज किया गया जबकि ग्रेटर नोएडा में 355, नोएडा में 344, फरीदाबाद में 300 और गुरुग्राम में एक्यूआई 269 रहा।
सीपीसीबी ने कहा कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी के एक्यूआई में लंबे समय तक रहने पर सांस संबंधी परेशानी हो सकती है जबकि 'गंभीर' स्तर के चलते स्वस्थ और पहले से ही बीमारी से जूझ रहे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
एजेंसी के मुताबिक, गाजियाबाद में शुक्रवार को गत 24 घंटे का औसत एक्यूआई 391 दर्ज किया गया था जबकि ग्रेटर नोएडा में 376, नोएडा में 386, फरीदाबाद में 328 और गुरुग्राम में एक्यूआई 302 रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)