देश की खबरें | एआईएफएफ अरुणाचल प्रदेश में प्रतिभाओं को तराशने के लिए स्टेडियम को गोद लेगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को तराशने के लिए ईटानगर के पास गोल्डन जुबली आउटडोर स्टेडियम को लंबी अवधि के पट्टे पर गोद लेगा।

नयी दिल्ली, 28 सितंबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को तराशने के लिए ईटानगर के पास गोल्डन जुबली आउटडोर स्टेडियम को लंबी अवधि के पट्टे पर गोद लेगा।

एआईएफएफ जमीनी स्तर पर विकास कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के 100 स्कूलों का चयन करेगा जबकि युपिया स्थित 17,000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए विकसित किया जाएगा।

स्थानीय खिलाड़ियों के कौशल विकास के लिए एआईएफएफ और राज्य सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जायेगा।

एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ स्टेडियम को गोद लेकर हम अरुणाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के समर्थन से इसमें बेहतरीन स्तर की सुविधाओं को विकसित करने की दिशा में काम करेंगे।’’

चौबे ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से मुलाकात की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस स्टेडियम में राज्य के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के खेल को निखारने में मदद करने के लिए फुटबॉल अकादमी की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\