देश की खबरें | अहमदाबाद विमान दुर्घटना: प्रियंका गांधी ने सुधारात्मक कदम उठाने का आह्वान किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारणों का पता चलने के बाद भविष्य में लोगों की जान बचाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाने की जरूरत है।
वायनाड/मलप्पुरम (केरल), 14 जून कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारणों का पता चलने के बाद भविष्य में लोगों की जान बचाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जाने की जरूरत है।
अपने लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए केरल के दो दिवसीय दौरे पर आईं वाद्रा ने संवाददाताओं से कहा कि पूरा देश इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें दुख की घड़ी में एकजुट होना चाहिए और इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों तथा मेडिकल छात्र समेत अन्य लोगों के परिवारों के प्रति यथासंभव एकजुटता दिखानी चाहिए। यह एक ऐसा क्षण है, जब हमें साथ मिलकर एकजुटता दिखाने की जरूरत है।’’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह पता लगाना भी महत्वपूर्ण है कि ‘‘क्या गड़बड़ी हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसकी जांच की जा रही है। मुझे यकीन है कि जांच एजेंसियां अगले कुछ दिनों में देश को बता देंगी कि क्या हुआ था। फिर भविष्य में लोगों और जीवन की रक्षा के लिए जो भी सुधारात्मक उपाय करने की आवश्यकता होगी, वे किए जाएंगे।’’
बाद में, वायनाड जिले के कलपेट्टा में एमसीएफ पब्लिक स्कूल में नए प्रशासनिक ब्लॉक भवन के उद्घाटन के अवसर पर वाद्रा ने कहा कि यह घटना ‘‘हम सभी को अपने जीवन के हर एक पल को मूल्यवान समझना सिखाती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विमान में बच्चे, माता-पिता, दादा-दादी और पूरा परिवार था जो एक नए भविष्य की ओर देख रहा था। हर क्षेत्र से कोई न कोई व्यक्ति वहां मौजूद था। एक पूर्व मुख्यमंत्री भी थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन राजनीति को दिया।’’
वाद्रा ने कहा, ‘‘एक ही पल में सब कुछ खत्म हो गया। यह घटना हम सभी को अपने जीवन के हर एक पल को महत्व देना सिखाती है।’’
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि टीवी पर दुर्घटना की तस्वीरें देखकर पूरा देश दुखी है।
बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद से 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (एआई 171) विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद मेघाणीनगर में बी जी मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल एक व्यक्ति ही दुर्घटना में बच पाया। घटना में मेडिकल कॉलेज के पांच छात्रों समेत 24 अन्य की भी मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)