प्रधानमंत्री की बीना रिफाइनरी में कार्यक्रम से पहले चौहान ने इसकी तैयारियों की समीक्षा की
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के सागर जिले के बीना का दौरा किया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को बीपीसीएल रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे ।
भोपाल (मप्र), 13 सितंबर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के सागर जिले के बीना का दौरा किया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को बीपीसीएल रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे .प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह बीना में एक कार्यक्रम में 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं .चौहान ने एक्स पर लिखा, ‘‘बीना की पवित्र धरा पर 14 सितंबर को एक नया इतिहास रचा जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी 49,000 करोड़ रूपये के निवेश की आधारशिला रखेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में एक ही स्थान पर आया हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।’’
चौहान ने कहा, ‘‘इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 2.15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.’’
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे। बीना में 49,000 करोड़ रूपये की लागत के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे. प्रतिवर्ष 2200 किलो टन उत्पादन क्षमता के परिसर का निर्माण होगा.’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारी ने बताया कि मोदी बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे बीना पहुंचेंगे और एक घंटे से अधिक समय तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे.
वहीं, मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार मोदी बीना में एक कार्यक्रम से राज्य में 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल परिसर और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं. बयान में कहा गया है कि बीना रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रूपये की लागत से पेट्रोकेमिकल परिसर 5 साल की अवधि में बनकर तैयार होगा और इसके बन जाने से 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से तथा दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बीना रिफाइनरी का उद्घाटन मई 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)