देश की खबरें | आगरा : दूसरे समुदाय की युवती के साथ छेड़खानी को लेकर गांव में तनाव; पुलिस, पीएसी तैनात

आगरा, 22 सितंबर जिले के खंदौली थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय की युवती से छेड़खानी के मामले को लेकर मंगलवार को तनाव पैदा होने के बाद प्रशासन ने वहां पुलिस और पीएसी तैनात किया है।

पुलिस ने बताया कि छेड़खानी की घटना मंगलवार की है। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया, ‘‘युवती पशुओं का चारा लेने अपने पुराने मकान में गई थी। तभी गांव का ही रहने वाला अनु वहां आया और युवती के साथ गलत व्यवहार करने का प्रयास किया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘युवती ने शोर मचाया और वहां से भागने में कामयाब रही। शोर मचाने के कारण आरोपी भी वहां से फरार हो गया।’’

पुलिस ने बताया कि युवक और युवती के दो अलग-अलग समुदायों से होने के कारण गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए वहां पुलिस और पीएसी तैनात की गयी है।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ एत्मादपुर रवि गुप्ता और एसडीएम एत्मादपुर विकल गुप्ता ने स्थिति का जायजा लिया।

खंदौली थाने के निरीक्षक आशुतोष गौतम ने बताया कि प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)