खेल की खबरें | विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की अगुआई करेंगे अग्रवाल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. अनुभवी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 21 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक अहमदाबाद में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बृहस्पतिवार को कर्नाटक का कप्तान बनाया गया।
बेंगलुरू, 12 दिसंबर अनुभवी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 21 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक अहमदाबाद में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बृहस्पतिवार को कर्नाटक का कप्तान बनाया गया।
अग्रवाल की अगुआई में कर्नाटक की टीम मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट में प्रवेश करने में विफल रही।
श्रेयस गोपाल को उप कप्तान नियुक्त किया गया है।
कर्नाटक अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ करेगा।
ग्रुप सी में कर्नाटक और मुंबई के अलावा पुडुचेरी, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, सौराष्ट्र, हैदराबाद और नागालैंड को रखा गया है।
टीम इस प्रकार है: मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल, एस निकिन जोस, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, विशाक विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्याधर पाटिल, किशन बेदारे, अभिलाष शेट्टी , मनोज भंडागे, प्रवीण दुबे और लवनीथ सिसोदिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)