देश की खबरें | दो वर्ष बाद लालकिला मैदान में होगा रामलीला का भव्य आयोजन

नयी दिल्ली, 15 सितंबर राजधानी दिल्ली स्थित लालकिले के मैदान में दो वर्ष के अंतराल के बाद इस वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन होगा जिसके लिए पांच करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। कोविड-19 महामारी के चलते पाबंदियों के कारण पिछले दो वर्ष रामलीला का आयोजन नहीं किया गया। यह जानकारी रामलीला आयोजन समिति के आयोजकों ने दी।

आयोजकों ने कहा कि कोविड से पहले के समय की तुलना में इस आयोजन के लिए खर्च में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे यह लालकिले पर अब तक की सबसे अधिक बजट वाली रामलीला बन गई है।

लव कुश रामलीला समिति द्वारा 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक लालकिला मैदान में 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। रामलीला के तहत रामायण के दृश्यों का मंचन किया जाता है जिसमें गीत, कथा, गायन और संवाद शामिल होते हैं।

आयोजकों के अनुसार, कोविड महामारी के बाद यह पहली बार होगा जब रामलीला इतने बड़े पैमाने पर होगी।

इस साल की रामलीला को जो खास बनाता है, वह है 26 सितंबर से 10-दिवसीय रामलीला से पहले आयोजित होने वाले कार्यक्रम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) पर एक स्वास्थ्य शिविर भी इन कार्यक्रमों का हिस्सा होगा। आयोजकों ने कहा कि लोगों में बहुत उत्साह और जोश है और इससे दान को बढ़ावा मिला है।

लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने पीटीआई- से कहा, ‘‘इस साल रामलीला का आयोजन बेहद भव्य स्तर पर किया जा रहा है। कोविड के बाद इसका आयोजन पहली बार इतने बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, लोग दान के लिए आगे आ रहे हैं। इस साल बजट 5 करोड़ रुपये का होगा। कोविड से पहले यह 2.5 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से इसमें 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)