UP: गाजियाबाद में सड़क हादसे के बाद ऑटो चालकों ने चिकित्सक को पीटा, मामला दर्ज

गाजियाबाद जिले में मसूरी थाना क्षेत्र के डासना कस्बे में सोमवार को एक सड़क हादसे के बाद ऑटो रिक्शा चालकों ने एक चिकित्सक की पिटाई कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

गाजियाबाद (उप्र), 6 सितंबर : गाजियाबाद जिले में मसूरी थाना क्षेत्र के डासना कस्बे में सोमवार को एक सड़क हादसे के बाद ऑटो रिक्शा चालकों ने एक चिकित्सक की पिटाई कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, चिकित्सक नाजिम अपने बीमार पिता को अस्पताल से घर छोड़कर अपनी कार से क्लीनिक जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा से कार की टक्कर हो गई.

उन्होंने बताया कि इसके बाद ऑटो चालक ने अपने साथियों को बुलाया और उन्होंने चिकित्सक को वाहन से खींचकर बेरहमी से पीटा. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि हमले में चिकित्सक की आंख पर गंभीर चोट आई है, जिससे उनकी दृष्टि प्रभावित हुई है. उन्होंने बताया कि चिकित्सक ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. यह भी पढ़ें : अब युवा कांग्रेस की नियुक्तियों को लेकर राजस्थान कांग्रेस में बवाल

राजा ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर आसिम, फरमान, रिजवान, मोहसिन और दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. राजा ने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Share Now

\