खेल की खबरें | अय्यर के शतक के बाद गायकवाड ने दिखाया जलवा

मुंबई, 19 अक्टूबर रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 80 रन बनाकर शनिवार को यहां महाराष्ट्र को वापसी का दिलाने का शानदार प्रयास किया लेकिन उनकी टीम मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में अब भी 173 रन से पीछे है।

महाराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 142 रन बनाये। स्टंप उखड़ने के समय गायकवाड़ के साथ सचिन धास 59 रन बनाकर खेल रहे थे।

इससे पहले गत विजेता मुंबई ने पहली पारी में 441 रन बनाकर 315 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी। उसने महाराष्ट्र को पहली पारी में केवल 126 रन पर आउट कर दिया था।

मुंबई ने सुबह अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 220 रन से आगे बढ़ाई। उसकी तरफ से 17 वर्षीय सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 176 रन की बड़ी पारी खेली। यह उनका केवल तीसरा प्रथम श्रेणी मैच है।

जहां भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को सात रन पर आउट होने से निराशा का सामना करना पड़ा, वहीं अय्यर ने 190 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 142 रन बनाए।

दिल्ली में खेले जा रहे ग्रुप ए के एक अन्य में से बड़ौदा ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 477 रन बनाकर समाप्त घोषित की। इसके जवाब में सेना की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 74 रन बनाए थे और इस तरह से उसकी टीम बड़ौदा से 403 रन पीछे है।

बड़ौदा की तरफ से शिवालिक शर्मा ने 178 और विष्णु सोलंकी में 125 रन बनाए। कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 117 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 86 रन की तेज पारी खेली जबकि अतीत शेठ ने 50 गेंदों में आठ चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए।

शिलांग में खेले जा रहे एक अन्य मैच में त्रिपुरा ने मेघालय के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले दिन शुरुआती झटकों के बाद जोरदार वापसी करते हुए दूसरे दिन स्टंप्स तक छह विकेट पर 346 रन बना लिए हैं।

उसकी तरफ से श्रीदाम पॉल ने 178 गेंदों में 20 चौकों और दो छक्कों की मदद से 146 रन बनाए, जबकि कप्तान मनदीप सिंह (59), एस शरथ (नाबाद 54) और मुरा सिंह (नाबाद 53) ने दूसरे छोर से अच्छा योगदान दिया।

कटक में चल रहे मैच में ओडिशा ने जम्मू कश्मीर के 270 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। उसके अनुभवी बल्लेबाज गोविंदा पोद्दार 87 रन बनाकर खेल रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)