देश की खबरें | सीबीआई की पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने जनसर्म्पक अभियान फिर शुरू किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने अपना जनसंपर्क अभियान सोमवार को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से फिर से शुरू किया।

बाकुड़ा (पश्चिम बंगाल), 22 मई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने अपना जनसंपर्क अभियान सोमवार को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से फिर से शुरू किया।

बनर्जी ने अपना यह जनसम्पर्क अभियान पिछले सप्ताह शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा तलब किए जाने के बाद दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था।

बनर्जी ने 20 मई को पूछताछ के लिए कोलकाता शहर स्थित सीबीआई कार्यालय तलब किए जाने के बाद शुक्रवार को कोलकाता लौटते समय घोषणा की थी कि वह "तृणमूले नवज्वार’’ अभियान सोमवार से फिर से शुरू करेंगे।

टीएमसी ने ट्वीट किया, ‘‘बड़ी वापसी! जोनोसंजोग यात्रा के 26वें दिन, श्री अभिषेक बनर्जी ने कोतुलपुर में एक विशाल रोडशो का नेतृत्व किया और उन्हें लोगों का जबर्दस्त प्यार और समर्थन मिला। तृणमूल नवज्वार में लोगों के विश्वास से प्रेरणा मिलती है और हमारे सिर ऊंचे होते हैं, जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण की यात्रा जारी है।’’

पार्टी ने किसी का नाम लिए बगैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समन की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए कहा कि पार्टी को डराने की रणनीति ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को नहीं रोक पाएगी।

अन्य दिनों के विपरीत, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को किसी भी रैली को संबोधित नहीं किया। इसके बजाय, उन्होंने आदिवासी बहुल बांकुड़ा जिले में सिंधु और कोतुलपुर क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत दो मार्च निकाले और आम लोगों से बात की।

उन्होंने सड़क के दोनों ओर जमा पार्टी समर्थकों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। कई बार उन्होंने उनसे हाथ भी मिलाया।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, डायमंड हार्बर के सांसद बनर्जी सोमवार देर रात जिले में एक सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं।

पंचायत चुनावों से पहले आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए बनर्जी 25 अप्रैल से कूचबिहार जिले से पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं।

सीबीआई अधिकारियों ने पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अभिषेक बनर्जी से शनिवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी।

बनर्जी ने पत्रकारों से कहा था कि पूछताछ उनके और जांच एजेंसी के अधिकारियों दोनों के लिए समय की बर्बादी थी, लेकिन उन्होंने "जो कुछ पूछा गया उसमें सहयोग किया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\