अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों ने इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाई जेल, 39 लोगों की हुई मौत

पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के साथ घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सेना ने एक जेल को अपने नियंत्रण में ले लिया. इस्लामिक स्टेट के हमले में अब तक हमलावरों समेत 39 लोग मारे जा चुके हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अफगानिस्तान जेल (Photo Credits: Twitter)

जलालाबाद, 4 अगस्त: पूर्वी अफगानिस्तान (Afghanistan) के नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के आतंकियों के साथ घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सेना ने एक जेल को अपने नियंत्रण में ले लिया. इस्लामिक स्टेट के हमले में अब तक हमलावरों समेत 39 लोग मारे जा चुके हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. समझा जाता है कि इस जेल में आईएस के सैंकड़ों कैदी हैं और हमलावर करीब 400 कैदियों को आजाद कराने में सफल रहे. इस हमले से अफगानिस्तान के समक्ष आने वाले चुनौतियों का संकेत मिलता है. अमेरिका द्वारा तालिबान के साथ शांति संधि करने के बाद अमेरिका और नाटो के सैनिक वापस जाने लगे हैं.

इससे पहले, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमान ने बताया कि काबुल से करीब 115 किलोमीटर दूर जलालाबाद में सुरक्षाबलों ने सोमवार को इस जेल को अपने नियंत्रण में ले लिया. हमले में कम से कम 50 घायल भी हुए. जेल को सुरक्षाबलों द्वारा अपने नियंत्रण में ले लेने के कई घंटे बाद भी आतंकवादी आसपास की इमारतों से रूक रूक कर गोलीबारी करते रहे. प्रांतीय परिषद सदस्य अजमल उमर ने बताया कि मारे गए लोगों में कम से कम 10 आईएस के आतंकवादी हैं जो जलालाबाद में जेल से अपने साथियों को रिहा करने के लिए किये गए हमले में शामिल थे. बाकी कैदी, नागरिक और अफगान बल हैं. इस संबंध में कोई आधारिक जानकारी नहीं दी गई.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान की जेल में अभी भी हमला जारी, दुर्घटना में 11 की मौत 42 लोग घायल

रविवार को तब हमला शुरू हुआ था जब इस्लामिक स्टेट के एक आत्मघाती बम हमलावर विस्फोटक से लदा एक वाहन लेकर जेल के गेट पर पहुंचा और उससे धमाका कर दिया. इसी बीच इस्लामिक स्टेट के दूसरे आतंकवादी गोलियां चलाने लगे और अंदर घुस गये. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध एक संगठन ने ली है जिसे खुरासान प्रांत में आईएस के नाम से जाना जाता है. इस आतंकवादी संगठन ने नंगरहार प्रांत में अड्डा बनाया है. समझा जाता है कि जलालाबाद में सैंकड़ों कैदी इस्लामिक स्टेट के सदस्य हैं.

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले ही अधिकारियों ने बताया था कि अफगान विशेष बलों ने जलालाबाद के निकट आईएस के एक शीर्ष आतंकी कमांडर को मार गिराया है. आईएस के आतंकवादियों का तालिबान के साथ संघर्ष चल रहा है. तालिबान के राजनीतिक प्रवक्ता सुहेल शाहीन ने 'एपी' को बताया कि जलालाबाद जेल हमले में उनका समूह शामिल नहीं है. अमेरिका ने तालिबान के साथ फरवरी में शांति समझौता किया था.

उन्होंने कहा, "हमारा संघर्ष विराम चल रहा है और देश में कहीं भी इस तरह के हमले में हम शामिल नहीं हैं." तालिबान ने ईद के मद्देनजर शुक्रवार से तीन दिन के संघर्ष विराम का ऐलान किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd ODI Match Highlights: तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर अफगानिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, एएम ग़ज़नफ़र ने किया धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, सेदिकुल्लाह अटल ने खेली शानदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd ODI Match 1st Inning Scorecard: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को महज 127 रनों पर समेटा, एएम ग़ज़नफ़र ने चटकाए पांच विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

ZIM vs AFG 3rd ODI 2024 Live Toss Updates: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जीता टॉस, जिम्बाब्वे को दिया पहले बल्लेबाजी क न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\