खेल की खबरें | आडवाणी की आसान जीत, इशप्रीत उलटफेर का शिकार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. गत चैम्पियन पंकज आडवाणी ने गुरुवार को यहां सीसीआई स्नूकर क्लासिक टूर्नामेंट के राउंड 16 में दिग्विजय कादियान को आसानी से 5-3 से हरा दिया लेकिन इशप्रीत सिंह चढ्ढा को कमल चावला से 0-5 से उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
मुंबई, 29 फरवरी गत चैम्पियन पंकज आडवाणी ने गुरुवार को यहां सीसीआई स्नूकर क्लासिक टूर्नामेंट के राउंड 16 में दिग्विजय कादियान को आसानी से 5-3 से हरा दिया लेकिन इशप्रीत सिंह चढ्ढा को कमल चावला से 0-5 से उलटफेर का शिकार होना पड़ा।
कई बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी ने युवा क्यू खिलाड़ी कादियान पर 37-81, 83-40, 41-83, 6-98, 94-2, 73-23, 67-5, 94-34 से जीत हासिल की।
चावला ने 83-4, 53-36, 92-5, 70-14, 77-14 की जीत से अंतिम आठ में स्थान पक्का किया।
आईबीएसएफ विश्व मास्टर्स स्नूकर चैम्पियन बहरीन के हबीब सबाह को लक्ष्मण रावत से हार का सामना करना पड़ा।
लक्ष्मण ने 60-69, 60-66, 80-48, 64-36, 88-49, 77-19, 45-71, 81-54 से 5-3 से जीत हासिल की।
तमिलनाडु के विजय निचानी ने हसन बदामी को राउंड 16 के मैच में 21-71, 65-48, 79-29, 13-77, 67-39, 14-67, 51-30, 62-43 से मात दी।
रयान राज्मी ने जे वरूण कुमार की चुनौती 5-1 से समाप्त कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)