देश की खबरें | आडवाणी ने परिवारवाद की राजनीति को चुनौती दी, भारत के लोकतंत्र के लिए लड़े : प्रधानमंत्री मोदी

संबलपुर(ओडिशा), तीन फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने परिवारवाद की राजनीति को चुनौती दी और भारत के लोकतंत्र को सर्व-समावेशी एवं राष्ट्रवादी विचारधाराओं से जोड़ा।

ओडिशा के संबलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा का सम्मान है।

उन्होंने कहा, ‘‘आडवाणी एक पार्टी के चंगुल से लोकतंत्र को मुक्त कराने के लिए लगातार लड़े और सबका मार्गदर्शन किया। उन्होंने परिवारवाद की राजनीति को चुनौती दी और भारत के लोकतंत्र को सर्व-समावेशी एवं राष्ट्रवादी विचारधाराओं से जोड़ा।’’

मोदी ने यह भी कहा कि केंद्रीय बजट का लक्ष्य देश के गरीब लोगों को सशक्त करना है।

संसद में दो दिन पहले अंतरिम बजट पेश किया गया था।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में 25 करोड़ लोगों को पिछले 10 वर्षों में गरीबी से बाहर निकाला गया।

उन्होंने अपनी सरकार द्वारा की गई कई पहल को रेखांकित किया और वादा किया कि विकास कार्य इसी गति से जारी रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां सभी उम्मीदें खत्म हो जाती हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)