VIDEO: पीएम मोदी ने की LK आडवाणी की तारीफ कहा- परिवारवाद की राजनीति को दी चुनौती, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने परिवारवाद की राजनीति को चुनौती दी और ‘राजनीतिक रूप से अछूत’ पार्टी होने की इसकी पहचान बदलकर इसे विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाया।

VIDEO: पीएम मोदी ने की LK आडवाणी की तारीफ कहा- परिवारवाद की राजनीति को  दी चुनौती, देखें वीडियो

संबलपुर (ओडिशा), 3 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने परिवारवाद की राजनीति को चुनौती दी और ‘राजनीतिक रूप से अछूत’ पार्टी होने की इसकी पहचान बदलकर इसे विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाया. ओडिशा के संबलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी ने भी भारत के लोकतंत्र को सर्व-समावेशी और राष्ट्रवादी विचारधाराओं से जोड़ा.

उन्होंने कहा कि आडवाणी को भारत रत्न ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा का सम्मान है और देश के करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को भी मान्यता है. मोदी ने कहा, ‘‘यह पार्टी की विचारधाराओं और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के संघर्ष को मान्यता है. यह पार्टी और इसके कार्यकर्ताओं को भी सम्मान है, जो (भाजपा) दो सांसदों की पार्टी से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आडवाणी एक पार्टी के चंगुल से लोकतंत्र को मुक्त कराने के लिए लगातार लड़े और हर किसी का मार्गदर्शन किया. उन्होंने परिवारवाद की राजनीति को चुनौती दी और भारत के लोकतंत्र को सर्व-समावेशी एवं राष्ट्रवादी विचारधाराओं से जोड़ा.’’ यह भी पढ़े: कांशीराम को जल्द से जल्द ‘भारत रत्‍न’ से सम्‍मानित करे भारत सरकार, बसपा की डिमांड

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी (मोदी की) गारंटी ‘‘गारंटियों की गारंटी है, क्योंकि उनकी सरकार देशभर के असहाय लोगों की अंतिम उम्मीद है.’’ उन्होंने ओडिशा के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी पार्टी राज्य और इसके लोगों का विकास सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि हालिया बजटीय प्रावधान युवा, महिलाएं, गरीब, किसानों और आदिवासियों सहित समाज के सभी तबकों के विकास के लिए गारंटी प्रदान करते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है.’’ उन्होंने कहा कि ‘पीएम-किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत ओडिशा में करीब 40 लाख कृषकों सहित करोड़ों किसानों को सीधे फायदा मिला. उन्होंने कहा कि ओडिशा के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत उनके बैंक खातों में 30,000 रुपये प्राप्त हुए. किसानों के विकास का एक उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि 2014 से पहले सरकार ओडिशा से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत 36,000 करोड़ रुपये के धान खरीदती थी, जबकि मौजूदा सरकार ने राज्य से 1.10 लाख करोड़ रुपये की धान खरीदी है. देखे विडियो  :- 

मोदी ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए है कि भाजपा किसानों को वास्तव में सशक्त करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है.’’ उन्होंने कहा कि इसी तरह भाजपा सरकार मछुआरा समुदाय का उत्थान करने के लिए सभी कदम उठा रही है. सरकार मछली पालन करने वाले किसानों का जीवन स्तर बेहतर करने पर लगातार जोर दे रही है.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार बजट में ‘रुफटॉप सोलर योजना’ के लिए 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के साथ घरेलू बचत बढ़ाने को सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘रुफटॉप सोलर योजना के तहत लोगों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा.’’ महिला सशक्तीकरण पर प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ‘आशा’ और आंगनवाड़ी सेविकाओं को भी उपलब्ध कराया है, जिन्हें पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्राप्त होंगी.

मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ‘‘अपमान’’ करने को लेकर कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों की भी आलोचना की, क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू की उम्मीदवारी का विपक्षी दलों ने विरोध किया था. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने आदिवासियों के साथ काम किया और उनकी दशा एवं दिक्कतों को जाना.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के रूप में आदिवासियों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने ओडिशा और अन्य राज्यों में आदिवासियों के विकास की दिशा में निरंतर काम किया है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

साइलेंट किलर! सबसे जहरीला है अफ्रीका का यह सांप, इसने काट लिया तो मौत है पक्की (Watch Viral Video)

Bihar Elections 2025 1st Phase Voting: चिराग पासवान की वोटर्स से अपील-जो आपके भविष्य के लिए अच्छा हो, उसे करें वोट

Bihar Elections 2025 1st Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान, लखीसराय जिले में सबसे कम वोट पड़े

Bihar Elections 2025 1st Phase Voting: वोट डालने के बाद लालू परिवार ने किया आग्रह, बिहार में बदलाव के लिए जनता करे वोट

\