विकासशील देशों में वैक्सीन वितरण को एडीबी ने 2.03 करोड़ डॉलर आवंटित किए

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अपने सदस्य विकासशील देशों को कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध कराने के लिए 2.03 करोड़ डॉलर आवंटित किए हैं. एडीबी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वैक्सीन का वितरण समानता वाला तथा प्रभावी तरीके से हो.

नयी दिल्ली, 17 नवंबर: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) (ADB) ने अपने सदस्य विकासशील देशों को कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध कराने के लिए 2.03 करोड़ डॉलर आवंटित किए हैं. एडीबी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वैक्सीन का वितरण समानता वाला तथा प्रभावी तरीके से हो. एडीबी के विकासशील सदस्यों को यह कोष वैक्सीन से संबंधित स्वास्थ्य प्रणाली के आकलन और इसे लोगों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाने की तैयारियों के लिए उपलब्ध होगा.

एडीबी के महानिदेशक (सतत विकास एवं जलवायु परिवर्तन विभाग) वूचांग उम ने कहा, ‘‘एशिया (Asia) और प्रशांत (Pacific) ने काफी हद तक कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए अच्छा काम किया है. अब इसके टीके को सुरक्षित, दक्ष, समानता वाले तरीके से उपलब्ध कराना इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अगला मोर्चा है.’’

यह भी पढ़े:  COVID-19 से लड़ने के लिए पाकिस्तान को मिलेगी डेढ़ अरब डॉलर की सहायता, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों ने समझौते पर किया हस्ताक्षर.

उन्होंने कहा कि तकनीकी सहयोग के जरिये नवोन्मेषी शीत श्रृंखला और वैक्सीन की निगरानी करने वाली प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Chile 6.4 Magnitude Earthquake: दक्षिणी चिली में आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी से दहशत में लोग

Afghanistan A Beat Sri Lanka A, Final Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ए ने अफगानिस्तान ए को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, पहली पारी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप के खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें SL A बनाम AFG A का स्कोरकार्ड

Sri Lanka A vs Afghanistan A, Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ए ने अफगानिस्तान ए को दिया 134 रनों का लक्ष्य, सहान अराचिगे ने खेली 64 रन की बेहतरीन पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

Sri Lanka A vs Afghanistan A, Final Match Key Players To Watch: खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ए की कांटे की टक्कर देने उतरेगी अफगानिस्तान ए, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\