अडाणी पावर को चौथी तिमाही में 1,312 करोड़ रुपये का घाटा
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 6,327.57 करोड़ रुपये पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,077.89 करोड़ रुपये थी।
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल अडाणी पावर को 31 मार्च, 2020 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,312.86 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 634.64 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 6,327.57 करोड़ रुपये पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,077.89 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 7,980.17 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 8,162.01 करोड़ रुपये रहा था।
बीते वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 2,274.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 984.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
बीते वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 27,841.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो 2018-19 में 26,361.63 करोड़ रुपये रही थी।
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 संकट की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान अडाणी समूह राष्ट्र के प्रति अपने प्रतिबद्धता के तहत बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कर रहा है।’’
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)