अडाणी पोर्ट्स को कोलकाता बंदरगाह का पांच साल के लिए परिचालन और रखरखाव का ठेका
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) को कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर कंटेनर सुविधा के लिए पांच साल का परिचालन और रखरखाव (ओएंडएम) अनुबंध मिला है.
नयी दिल्ली, 7 जून : अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) को कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर कंटेनर सुविधा के लिए पांच साल का परिचालन और रखरखाव (ओएंडएम) अनुबंध मिला है. एपीएसईजेड ने शुक्रवार को कहा कि इसके साथ ही उसे स्वीकृति पत्र (एलओए) की तारीख से सात महीने के भीतर माल ढुलाई उपकरण लगाना होगा.
बयान के अनुसार, “एपीएसईजेड ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से पांच साल का ओएंडएम अनुबंध हासिल किया है, जिसके तहत सफल बोलीदाता को स्वीकृति पत्र (एलओए) की तारीख से सात महीने के भीतर माल ढुलाई उपकरण लगाना है.” यह भी पढ़ें : देश की खबरें | लोकसभा चुनाव में हारने वाले ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार सम्मांसद हैं: अखिलेश
एपीएसईजेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी गुप्ता ने कहा, ‘‘नेताजी सुभाष डॉक पर माल ढुलाई सुविधाओं के लिए ओएंडएम अनुबंध का एपीएसईजेड को प्रदान किया जाना देश भर में बंदरगाहों और लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे को विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता और पश्चिम बंगाल में इसकी संभावनाओं को रेखांकित करता है.’’