नयी दिल्ली, सात जून अडाणी समूह श्रीलंका में पवन ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश करने की योजना बना रहा है।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह पड़ोसी देश में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और अब तक की सबसे बड़ी बिजली परियोजना होगी।
समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) श्रीलंका के मन्नार शहर और उत्तरी क्षेत्र के पूनरीन गांव में लगभग 74 करोड़ डॉलर के निवेश से 484 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता वाली दो पवन ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करेगी।
मामले से जुड़े दो सूत्रों ने बताया कि इससे संबंधित बुनियादी ढांचे में 29 करोड़ डॉलर से अधिक का अतिरिक्त निवेश होगा। इसकी मदद से उपभोग केंद्रों तक बिजली पहुंचाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि ये परियोजनाएं न केवल श्रीलंका की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना होंगी, बल्कि देश की अब तक की सबसे बड़ी बिजली परियोजना भी होंगी।
श्रीलंका ने पिछले महीने 20 वर्षों के लिए अडाणी के पवन ऊर्जा केंद्रों से बिजली खरीदने के लिए एक समझौता किया था।
समझौते के अनुसार एजीईएल को प्रति यूनिट 8.26 सेंट का भुगतान किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)