जरुरी जानकारी | अडाणी समूह की कंपनियां संभलीं, बाजार मूल्यांकन 13,500 करोड़ रुपये बढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयरों के भाव में हेराफेरी के नए आरोपों से घिरे अडाणी समूह की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहने के बीच शुक्रवार को 13,500 करोड़ रुपये तक बढ़ गया।

नयी दिल्ली, एक सितंबर शेयरों के भाव में हेराफेरी के नए आरोपों से घिरे अडाणी समूह की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहने के बीच शुक्रवार को 13,500 करोड़ रुपये तक बढ़ गया।

खोजी रिपोर्टिंग करने वाले संगठन ओसीसीआरपी के आरोप सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को समूह की कंपनियों के शेयरों में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई थी। लेकिन शुक्रवार को समूह के शेयर संभल गए।

समूह की 10 में से सात कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं जबकि तीन कंपनियों में गिरावट रही। कारोबार के अंत में इन कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 13,542.32 करोड़ रुपये बढ़कर 10.62 लाख करोड़ रुपये हो गया।

बीएसई में अडाणी पावर में 2.77 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 2.32 प्रतिशत और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 1.62 प्रतिशत की बढ़त रही।

समूह की अग्रणी कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 1.29 प्रतिशत चढ़े। इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स, अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड एवं एनडीटीवी के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई।

हालांकि अडाणी विल्मर, अडाणी टोटल गैस और एसीसी में गिरावट का रुख रहा।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 555.75 अंक यानी 0.86 प्रतिशत चढ़कर 65,387.16 अंक पर बंद हुआ।

ओसीसीआरपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों के भाव चढ़ाने के लिए विदेशों में बनाई गई फर्जी कंपनियों का इस्तेमाल किया गया। इन फर्जी कंपनियों में पैसे लगाने वालों के साथ प्रवर्तक परिवार के करीबी रिश्ते होने के भी दावे किए गए हैं।

हालांकि अडाणी समूह ने सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि इसमें हिंडनबर्ग रिपोर्ट के दावों को नए सिरे से लगाया गया है।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\