Adani Green Energy: अडाणी ग्रीन एनर्जी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 49 प्रतिशत बढ़कर 149 करोड़ रुपये

अडाणी ग्रीन एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 49 प्रतिशत बढ़कर 149 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है.

गौतम अडानी, (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 11 नवंबर : अडाणी ग्रीन एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 49 प्रतिशत बढ़कर 149 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है.

अडाणी ग्रीन एनर्जी ने बीएसई को यह जानकारी दी. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 100 करोड़ रुपये रहा था. यह भी पढ़ें : Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में कथित शिवलिंग के संरक्षण को लेकर सुनवाई आज

कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 1,686 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,411 करोड़ रुपये थी.

Share Now

\